How To EarnKaro Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

EarnKaro Affiliate Marketing: से पैसे कैसे कमाए : अगर आप कहीं काम करते हैं और Part Time रूप में अगर पैसे कमाना चाहते हैं तो Earnkaro ऐप आपके लिए सबसे Best तरीका होगा इस ऐप के माध्यम से आप महीना में ₹30000 से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं वह भी सिर्फ कुछ समय देकर। Earnkaro App Affiliate Marketing के Method से काम करता है। इस App से आपको पैसे कमाने के लिए App में Log In करना होगा जिसके बाद किसी भी Product के Affiliate Link को किसी व्यक्ति को Share करके उस Product को उस Link के द्वारा Sale कराना होगा जिससे आपको Earnkaro App द्वारा कुछ Commission मिलेगा। अगर आपको भी यह पैसा कमाने का तरीका अच्छा लगा हो और आप भी Earnkaro App से पैसे कमाना चाहते हो तो हमारे पूरे लेख को पढ़ें।

How To EarnKaro Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?


EarnKaro क्या है?

EarnKaro भारत का अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा कमीशन देने वाला App है। इस एप के द्वारा आप महीना में 30000 या उससे अधिक भी कमा सकते हैं। EarnKaro से पैसे कमाने के लिए आपको Investment की कोई जरूरत नहीं। बस आप को EarnKaro कि Website पर जाना है एवं Log In करना है। Log In करने के बाद आपको एक Partner Site का Access आएगा जिससे आप EarnKaro पर Available 100 से भी अधिक Online Site जैसे Myntra, Ajio, Amazon, Flipkart, 1mg, Licious, WOW, Beardo, Dominos, इत्यादि के सभी Product का Affiliate Link बना सकते है। Affiliate Link बन जाने के बाद आपको किसी भी वायक्ति को Affiliate Link Share करना होगा, अगर वह व्यक्ति आपके Link के द्वारा Product को खरीदना है तो आप को EarnKaro द्वारा Commission मिलेगा।


Quizys: Earn Money : सिर्फ 10 सवालों के जवाब देकर जीतें असली 500 रुपए, कहाँ और कैसे, सबकुछ जानें


EarnKaro कैसे काम करता हैं?

EarnKaro पर Login करके आपको एक Affiliate Link बनाना होता है जिसके द्वारा Commission कमा सकते हैं।

आप Affiliate Link को अपने दोस्तों, परिवार में Share करना होता है जिससे Product खरीदने पर आपको Commission मिलता है

आप अपनी कमाई ₹10 या उससे अधिक से निकाल सकते हैं

आपको अपने पैसे Withdraw करने के लिए केवल बैंक Account जोड़ना होता है और पैसे निकालते समय एक Request करना पड़ता है

आपकी कमाई 6 से 10 दिनों के अंदर आपके बैंक में आ जाती है


How To EarnKaro Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?


EarnKaro क्यों चुने?

1.Join करने से बहुत सारे Affiliate Programs उपलब्ध


अगर आप EarnKaro पर Join करते हैं तो आपको 100 से भी ज्यादा अधिक Companies के Affiliate Link मिल जाते हैं जिसके द्वारा आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।


2.आसान प्रक्रिया


EarnKaro कि Affiliate Program से जुड़ना बहुत ही आसान है इसके लिए केवल आपको EarnKaro Website पे जाना होता है और Log In करना होता है जिसके बाद आप एक Affiliate Link चालू कर सकते हैं।


3.Share करे और कमाए EarnKaro के साथ


आपको EarnKaro से पैसे कमाने के लिए केवल Affiliate Link को Share करना है और जैसे ही Affiliate Link द्वारा कोई Product को खरीदता है तो आपको Commission मिल जाएंगे।


4.Low Missing Transaction Rate


EarnKaro कि Affiliate Link का Average Missing Transaction Rate 10% है जोकि Market में सबसे कम है। इससे यह पता चलता है कि On करो आपके लिए काफी सुरक्षित है।


5.आसान Pay-out प्रक्रिया


EarnKaro Payment System काफी आसान है। आप अगर कम से कम ₹10 कमा लेते हैं तो आप अपने Payment को EarnKaro ऐप से Withdraw कर सकते हैं। अगर आपका Bank Account EarnKaro से जुड़ा हुआ है तो आपका पैसा EarnKaro द्वारा 6 से 10 दिनों में आपके Account में आ जाएगा।


6.Link Sharing करने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए EarnKaro मैजिक टूल


अगर आप Facebook Instagram और Whatsapp जैसे Social Media App से जुड़े हुए हैं तब EarnKaro Musical Tool आपके Message को Automatic भेजने में Help कर सकता है


Earnkaro Kaise Download Kare ?

स्टेप 1: सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना होगा।


Download 


स्टेप 2: अब सर्च बार मे Earnkaro टाइप करें या फिर यहाँ क्लिक कर आप सीधे डाऊनलोड कर सकते है।


स्टेप 3: जब यह App आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाती है तब आप Open करें।


EarnKaro App पर कैसे करें Sign Up


EarnKaro App पर Sign Up करने का Process नीचे दिया गया है


EarnKaro App अपने Google Play Store से Download करें या EarnKaro के Website पर जाएं

अपने Mobile Number या Email ID को Log In Page में डालें और OTP Generated करें।

OTP को Enter करते ही आपका Account Login हो जाएगा जिसमें आप अपनी सारी Details भर सकते हैं।


EarnKaro App से पैसे कैसे कमाए?


अगर आपने अपने Mobile Number के द्वारा Sign Up कर लिया है तो अब आपको बता दें की Affiliate Link बनाने के दो तारिक हैं

1. On करो App द्वारा आप किसी Website पर जाएं जैसे Flipkart वहां से अपना मन पसंदीदा Product खोलें एवं उसका Link Copy करें और फिर EarnKaro App में नीचे मेक Link Icon पर Click करें अब यहां Product Link को Paste करें जिससे आपका Affiliate Link बन जाएगा और आप उससे अपने दोस्तों में Share कर सकेंगे.।

2. Affiliate Link बनाने का दूसरा तरीका EarnKaro App से ही किसी Product के Link को Copy करके Social Media पर Share करें।

आपके द्वारा बनाया गया Link किसी भी Social Media Platform पर अपने दोस्तों परिवारों के पास Share किया। अगर वह लोग आपके Link के द्वारा उस Product को खरीदते हैं तो आपको 10% Commission मिलेगा। Cashkaro Application द्वारा एक बार Account बनाने पर आपको हमेशा के लिए 10% Commission मिलता है।

ध्यान दें अगर ग्राहक के द्वारा Order Cancel किया जाता है तो आपको Commission के पैसे नहीं मिलेंगे। Commission Rate हर Site के द्वारा अलग-अलग निर्धारित की जाती है।

Post a Comment

0 Comments